PHP सीखना कितना जरूरी है ?

इंटरनेट के सबसे पॉपुलर वेबसाइट जैसे की Facebook , Wikipedia , Yahoo को बनाने के लिए PHP का उपयोग हुआ है |
इसके अलावा सारे पॉपुलर कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम (Content Management System) जैसे की WordPress, Magento, Opencart को बनाने में भी PHP का ही उपयोग हुआ है |
मतलब साफ है कि अगर आप एक वेब डेवलपर (Web Developer) बनना चाहते है तो आप को PHP जरूर सीखना चाहिए , PHP का बहुत अच्छा करियर है|


PHP सीखने से पहले आप को निम्नलिखित चीजों का ज्ञान होना चाहिए :-
  1. ब्राउज़र और टेक्स्ट एडिटर क्या है?
  2. इससे पहले कि आप PHP सीखना शुरु करें आपको HTML , CSS और JavaScript का ज्ञान होना चाहिए 1


कितना मुश्किल है php को सीखना ?
अगर आप C Programming Language या C++ Programming Language सीख चुके हैं तो बहुत ही आसानी से PHP सीख सकते हैं | PHP सीखना आपके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होगा |



PHP सीखने के लिए हमें क्या चाहिए ?
PHP सीखने के लिए हमे तीन चीजों की जरुरत होती है |
  1. Text-Editor (टेक्स्ट एडिटर)
  2. Web Browser (वेब ब्राउज़र)
  3. Local Server (लोकल सर्वर)





Web Browser (वेब ब्राउज़र) जैसे की Google Chrome (गूगल क्रोम) , Internet Explorer (इन्टरनेट एक्स्प्लोरर) , या Mozila Firefox और टेक्स्ट-एडिटर जैसे की नोटपैड और नोटपैड ++ से तो आप परिचित है Local Server क्या होता है ? ये कैसे काम करता है ? और इसे कैसे इनस्टॉल करना है ? इसके बारे में आप को अगले पाठ में बताऊंगी






Comments

Popular posts from this blog

Types of Networks: LAN, WAN, WLAN, MAN, SAN, PAN, EPN & VPN.

Few More Shortcut keys in MS Excel..

WHY IS LISP NOT MORE POPULAR?