Local Server क्या होता है ?







दोस्तों php एक सरवर साइट स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज है और php के कोड को चलाने के लिए Server की जरूरत होती है | अब हम php सीखने के लिए अगर पूरी तरह से एक Online Server पर निर्भर हो जाए तो ऐसा हो सकता है कि कभी हमें इंटरनेट से जुड़े हुए नहीं हो ऐसी परिस्थिति में पीएचपी सीखने के लिए हम पूरी तरह से एक Online Server पर निर्भर नहीं हो सकते इसके अलावा जब हम पहली बार php सीखना शुरू करेंगे तो हम से छोटी-छोटी गलतियां भी होंगें , हम बार -बार हर गलती के लिए अगर हम Online Server में कोड को एडिट करने लगेंगे तो हमारा बहुत समय बर्बाद होगा लेकिन अगर हम Local Server का उपयोग करें तो हम बड़ी आसानी से अपने गलतियों को अपने कंप्यूटर पर ही ठीक कर सकते हैं इसीलिए हम PHP सीखने के लिए Local Server का उपयोग करते हैं |
Local Server पर एक सॉफ्टवेयर है जो हमारे कंप्यूटर पर इंस्टॉल(Install) होकर हमारे कंप्यूटर के किसी एक फोल्डर को Server बना देता है और इस Local Server पर हम बड़ी आसानी से PHP सीख सकते हैं इंटरनेट पर कई तरह के Local Server मौजूद है जैसे कि WAMP Server, XAMPP Server , Zend Server लेकिन मैं आपको WAMP Server का उपयोग करने की सलाह दूंगी आप चाहे तो XAMPP Server का भी उपयोग कर सकते हैं WAMP Server और XAMPP Server का उपयोग करने के लिए आपको किसी तरह का लाइसेंस नहीं लेना होता यह दोनों ही फ्री में इंटरनेट पर उपलब्ध है |


WAMP Server का उपयोग करना बहुत ही आसान है और यह बिल्कुल फ्री है इसे डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
 अगर आपका कंप्यूटर 32 bit का है तथा 32 bit वाला version download करें और अगर आपका कंप्यूटर 64 bit का है तो सिर्फ 64 bit वाला version download करें |
How to Setup a Local Web Server using XAMPP: जब Website अथवा Web Application Development का काम किया जाता है, तब हर Page को Test करने के लिये Web Server पर Store करना जरूरी होता है, ताकि हम जान सकें कि हमारा Web Page, Online होने पर कैसा दिखाई देगा और किस तरह से Behave करेगा। लेकिन किसी भी Webpage को Local Computer पर Test करना उपयुक्त रहता है क्योंकि हर Testing के लिये बार-बार पेज को Online Web Server पर Upload करने में काफी समय लगता है। इसलिये यदि आप Web Development Technology को सीख रहे हैं, तो सबसे पहले अपना Localhost Set कीजिये।

 XAMPP सबसे अच्छा Web Server है और क्‍योंकि इसे Install व Setup करना काफी आसान है। इसे http://www.apachefriends.org/ से Free Download किया जा सकता है।
 चूंकि हम Windows Platform पर काम कर रहे हैं, इसलिये हम यहां पर Windows Operating System पर XAMPP Web Server को Setup करने के बारे में बात करेंगे।
 XAMPP की Executable Setup File को Download कीजिये और Setup File पर Double Click करके Setup को Run कीजिये।

Comments

Popular posts from this blog

Types of Networks: LAN, WAN, WLAN, MAN, SAN, PAN, EPN & VPN.

Few More Shortcut keys in MS Excel..

WHY IS LISP NOT MORE POPULAR?