हिंदी मैं क्यों नहीं पढै ..

बाज़ारीकरण के दौर में आज हिन्दी को आगे बढ़ाने में हमारी सबसे बड़ी चुनौती है टेक्नोलॉजी के साथ हिन्दी को जोड़क़र उसे आगे बढ़ाना । कम्प्युटर और मोबाइल के इस युग में हिन्दी की अहमियत को बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि टेक्नॉलोजी से जुड़ी विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान ‘एक क्लिक’ पर हिंदी मैं भी उपलब्ध हो।
मेरा यह व्यक्तिगत अनुभव रहा है कि टेक्नॉलोजी हिन्दी मैं मुश्किल से इंटरनेट पर उपलब्ध होती है, टेक्नालोजी को हिन्दी मैं जानकारी प्राप्त करने के लिए इंटरनेट पर घंटों सर्च करना पड़ता है फिर भी आवश्यक जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाती है और हमें निराशा ही हाथ लगती है। ऐसी परिस्थिति मैं अपनी भाषा के विकास में एक बाधा सी लगती है।
विद्यार्थियों को इस प्रकार की परेशानी न हो और उनको अपनी आवश्यकता के अनुरूप अन्य कम्प्यूटर विषयों की जानकारी हिन्दी मैं मिले इसी को ध्यान में रखकर मैनें एक छोटा सा प्रयास किया है। आप ऐंड्रॉड, क्लाउड कम्प्यूटिंग,आई ओ टी, मशीन लर्निंग, आर्टिफ़िशल इंटेलिजेन्स, ब्लाक चेन टेक्नालोजी, पर हिन्दी मैं ब्लॉग और विडीओ दोनो ही पढ़ ओर देख सकते है  माई ईपाठशाला  यू टयूब चैनल पर ।

Comments

Popular posts from this blog

Few More Shortcut keys in MS Excel..

Types of Networks: LAN, WAN, WLAN, MAN, SAN, PAN, EPN & VPN.