Local Server क्या होता है ?
दोस्तों php एक सरवर साइट स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज है और php के कोड को चलाने के लिए Server की जरूरत होती है | अब हम php सीखने के लिए अगर पूरी तरह से एक Online Server पर निर्भर हो जाए तो ऐसा हो सकता है कि कभी हमें इंटरनेट से जुड़े हुए नहीं हो ऐसी परिस्थिति में पीएचपी सीखने के लिए हम पूरी तरह से एक Online Server पर निर्भर नहीं हो सकते इसके अलावा जब हम पहली बार php सीखना शुरू करेंगे तो हम से छोटी - छोटी गलतियां भी होंगें , हम बार - बार हर गलती के लिए अगर हम Online Server में कोड को एडिट करने लगेंगे तो हमारा बहुत समय बर्बाद होगा लेकिन अगर हम Local Server का उपयोग करें तो हम बड़ी आसानी से अपने गलतियों को अपने कंप्यूटर पर ही ठीक कर सकते हैं इसीलिए हम PHP सीखने के लिए Local Server का उपयोग करते हैं | Local Server पर एक सॉफ्टवेयर है जो हमारे कंप्यूटर पर इंस्टॉल (Install) होकर हमारे कंप्यूटर के किसी एक फोल्डर को Server बना देता है और...