Posts

Showing posts from September, 2018

Local Server क्या होता है ?

Image
दोस्तों php एक सरवर साइट स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज है और php के कोड को चलाने के लिए Server की जरूरत होती है | अब हम php सीखने के लिए अगर पूरी तरह से एक Online Server पर निर्भर हो जाए तो ऐसा हो सकता है कि कभी हमें इंटरनेट से जुड़े हुए नहीं हो ऐसी परिस्थिति में पीएचपी सीखने के लिए हम पूरी तरह से एक Online Server पर निर्भर नहीं हो सकते इसके अलावा जब हम पहली बार php सीखना शुरू करेंगे तो हम से छोटी - छोटी गलतियां भी होंगें , हम बार - बार हर गलती के लिए अगर हम Online Server में कोड को एडिट करने लगेंगे तो हमारा बहुत समय बर्बाद होगा लेकिन अगर हम Local Server का उपयोग करें तो हम बड़ी आसानी से अपने गलतियों को अपने कंप्यूटर पर ही ठीक कर सकते हैं इसीलिए हम PHP सीखने के लिए Local Server का उपयोग करते हैं | Local Server पर एक सॉफ्टवेयर है जो हमारे कंप्यूटर पर इंस्टॉल (Install) होकर हमारे कंप्यूटर के किसी एक फोल्डर को Server बना देता है और

PHP सीखना कितना जरूरी है ?

Image
इंटरनेट के सबसे पॉपुलर वेबसाइट जैसे की Facebook , Wikipedia , Yahoo को बनाने के लिए PHP का उपयोग हुआ है | इसके अलावा सारे पॉपुलर कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम (Content Management System) जैसे की WordPress, Magento, Opencart को बनाने में भी PHP का ही उपयोग हुआ है | मतलब साफ है कि अगर आप एक वेब डेवलपर (Web Developer) बनना चाहते है तो आप को PHP जरूर सीखना चाहिए , PHP का बहुत अच्छा करियर है | PHP सीखने से पहले आप को निम्नलिखित चीजों का ज्ञान होना चाहिए :- ब्राउज़र और टेक्स्ट एडिटर क्या है ? इससे पहले कि आप PHP सीखना शुरु करें आपको HTML , CSS और JavaScript का ज्ञान होना चाहिए 1 कितना मुश्किल है php को सीखना ? अगर आप C Programming Language या C++ Programming Language सीख चुके हैं तो बहुत ही आसानी से PHP सीख सकते हैं | PHP सीखना आपके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होगा | PHP सीखने के लिए हमें क्या चाहिए ? PHP सीखने के लिए हमे