इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स:आपकी हर ज़रूरत को समय से पहले पूरा करेंगे.....







जैसा कि आप समझ ही गए होंगे, एक ऐसे युग का आगाज़ है जिसमें समझदार उपकरण आपकी हर ज़रूरत को समय से पहले पूरा करेंगे। खुद पार्क हो जाने वाली कार के उपरोक्त उदाहरण में, कार का सिस्टम पार्किंग के उपकरणों से जुड़कर वहाँ के खाली स्थान का पता लगा लेता है और इमारत के नक्शे को देखकर कार को वहाँ तक ले जाता है। वहाँ जाकर अपने आस-पास देखने की क्षमता का उपयोग करके कार उस खाली स्थान पर खड़ी हो जाती है। इस उदाहरण में उपकरणों ने इंटरनेट, अपने दिशा-ज्ञान और दूसरे उपकरणों से काम की जानकारी पाने की क्षमता का प्रदर्शन किया।
 
इसी प्रकार कई स्मार्ट उपकरण एक-दूसरे से जुड़कर शॉपिंग मॉल्स में आपकी खरीदारी के तरीके और पसंद (आप अकेले थे तब किस प्रकार के उत्पादों के पास बार-बार गए, परिवार के साथ होने पर आपने किन उत्पादों पर अधिक ध्यान दिया, किन कपड़ों को आपने उठाकर देखा और किस रंग पर आपकी नज़र अधिक रही आदि) के आधार पर आपके लिए सटीक विज्ञापन कर सकेंगे। वे अधोसंरचना, जैसे सड़कों, पुलों, पानी और बिजली के वितरण की प्रणाली पर नज़र रख सकेंगे और यहाँ तक कि उनके रखरखाव का समय भी निर्धारित कर सकेंगे, ऊर्जा व चिकित्सा के क्षेत्र में महती भूमिका निभाएँगे। इनका सड़क सुरक्षा, परिवहन, दुर्गम इलाकों में मनुष्यों द्वारा किए जाने वाले कई कामों आदि के क्षेत्र में बेहद महत्वपूर्ण योगदान होगा तथा वे जीवन के हर क्षेत्र में नि:शक्त व सामान्य लोगों के लिए नई सुविधाएँ जुटाएँगे। हम कुछ समय से ऐसे रोबोट देख रहे हैं, जो अपने मालिक के मौखिक आदेशों पर कोई काम कर सकते हैं। इंटरनेट इनेबल्ड स्मार्ट उपकरण उनसे भी एक कदम आगे जाकर हमारा कोई आदेश मिलने से पहले ही अपना काम कर लेने में सक्षम होंगे।

Comments

Popular posts from this blog

Types of Networks: LAN, WAN, WLAN, MAN, SAN, PAN, EPN & VPN.

WHY MICROSOFT EXCEL IS IMPORTANT FOR ANALYTICAL CAREER???

WHY IS LISP NOT MORE POPULAR?